लिस्टिंग के जरिये 2 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में एंट्री, मजबूत शुरुआत के बाद लिस्टिंग लेवल से नीचे लुढ़के

Posted on: 2024-10-28


hamabani image



नई दिल्ली, 28 अक्टूबर । घरेलू शेयर बाजार में आज दो कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिए दस्तक दी। इन दोनों कंपनियों के शेयर आज प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए लेकिन दिन के कारोबार में बिकवाली के दबाव की वजह से दोनों कंपनियों के शेयर लिस्टिंग प्राइस से नीचे गिर कर बंद हुए। लिस्टिंग लेवल से गिर कर बंद होने के बावजूद इन दोनों में से एक कंपनी वारी एनर्जीज के आईपीओ निवेशक 55.62 प्रतिशत के फायदे में रहे, वहीं दूसरी कंपनी प्रीमियम प्लास्ट के निवेशकों को 0.20 प्रतिशत के नुकसान का सामना करना पड़ा।

सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज के शेयरों की आज में घरेलू शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 69.66 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 2,550 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 66.33 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 2,500 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के थोड़ी देर बाद ही खरीदारी के सपोर्ट से कंपनी के शेयर उछल कर 2,624.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। इस तेजी के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस शेयर की चाल में भी गिरावट आ गई। बिकवाली के दबाव में ये शेयर 2,300 रुपये के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर 2,338.90 रुपये के स्तर पर बंद होने में सफल रहा। लिस्टिंग लेवल से करीब 160 रुपये गिर कर बंद होने के बावजूद कंपनी के आईपीओ निवेशक आज ओवरऑल 55.62 प्रतिशत का मुनाफा कमाने में सफल रहे।

आज ही कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों को प्लास्टिक पार्ट्स की सप्लाई करने वाली कंपनी प्रीमियम प्लास्ट के शेयर ने भी लिस्टिंग के जरिए घरेलू शेयर बाजार में एंट्री की। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 49 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 5 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 51.45 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के तुरंत बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस शेयर की कीमत 51.75 रुपये तक पहुंची लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर में ही ये शेयर 48.90 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही 0.20 प्रतिशत के नुकसान का सामना करना पड़ा।

प्रीमियम प्लास्ट का 26.20 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 से 23 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिससे ये ओवरऑल 13.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन में 7.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन 45.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके अलावा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्शन में 3.42 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 53.46 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को बढ़ाने, नई मशीनरी की खरीदारी करने, रूफटॉप ग्रिड सोलर पावर प्लांट का सेटअप करने, पुराने कर्ज को चुकाने और आम कॉर्पोरेट जरूरतों में करेगी।