राज्यपाल को ब्रम्हकुमारी बहनों ने भाई दूज का टीका लगाया

Posted on: 2024-11-03


hamabani image

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने मुलाकात कर उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएं और भाई दूज का टीका लगाकर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। राज्यपाल को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर जापान एवं फिलिपींस में संचालित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका ब्रम्हाकुमारी रजनी दीदी, इंदौर केंद्र की संचालिका हेमलता, रायपुर केंद्र की संचालिका सविता बहन सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे।